बड़वानीः पुलिस ने खेत से लाखों का अवैध गांजा किया जब्त - Sendhwa block
🎬 Watch Now: Feature Video
बड़वानी। सेंधवा विकासखंड अंतर्गत वरला थाना क्षेत्र के वनांचल डोकलिया पानी में पुलिस ने अवैध रूप से की जा रही गांजे की खेती करने वालों पर कार्रवाई की. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जाम सिंह द्वारा खेत में तुअर के साथ अवैध रूप से गांजे के पौधे भी लगाए हैं. जिसके बाद ये कार्रवाई की. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने गांजे के कुल 328 पौधे, 2 क्विटंल 64 किलोग्राम 500 ग्राम जब्त कर लिया है.