आदिवासी तेरे 'प्यार' में अपने क्यों हुए बेगाने! पीएम के पास जाने की No Entry - आदिवासी तेरे 'प्यार' में
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल के ज्ञान-विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व जिन विधायकों को वहां जाने की अनुमति मिली है, उनके साथ सुरक्षा गार्ड्स-निजी सहायक को भी जाने की अनुमति नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जा रहा है, भोपाल से होशंगाबाद रोड ज्ञान विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री के हेलीपैड के पास कुछ विधायकों को पहुंचने की अनुमति तो जैसे तैसे दे दी गई, पर विधायकों के साथ किसी और को जाने की अनुमति नहीं मिली है. सिर्फ ड्राइवर और वाहन में बैठे विधायक को ही अंदर जाने की अनुमति मिली है.