अंग्रेजी शराब की दुकान में घुसा बंदर, पैग लगाने के बाद ही निकला बाहर
🎬 Watch Now: Feature Video
मण्डला। बिल्कुल किसी आबकारी अधिकारी जैसे अचानक बंदर अंग्रेजी शराब की दुकान में दाखिल होता है, फिर वहां रखे फाइल और कागजात पर नजर डालता है, इसके बाद अपनी पसंदीदा ब्रांड की बोलत उठाकर पुराने शराबी की तरह बोतल खोलता है और शराब पीने के बाद ही बाहर निकलता है. जिले के बम्हनी बाजार की एक शराब दुकान में एक बंदर घुस गया, फिर तफरी करने के बाद छांट कर शराब की एक बोतल उठाकर खोलने लगा. अचानक हुए इस वाकये से दुकानदार और शराब लेने पहुंचे ग्राहकों को समझ ही नहीं आया कि उन्हें क्या करना चाहिए. सभी ने दुकान को लगभग इस बंदर के ही हवाले कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. दुकानदार बंदर को बिस्किट खिलाने की कोशिश किया, हाथ भी फेरा, पर बंदर को तलब थी शराब की और जब तक उसे शराब नहीं मिली तब तक टस से मस नहीं हुआ. इस दौरान शराबी बंदर को देखने लोगों की भीड़ भी जमा हो गई, पर बंदर तो बंदर है. उसे क्या फर्क पड़ता है.