फिर शोले का 'वीरू' बना युवक, मनाने में जुटा प्रशासन - टंकी पर चढ़कर युवक ने किया हंगामा
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के भौंती में एक युवक अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. जहां सभी मांगे एक कागज में लिखकर पूरा ना करने पर पुलिस को प्रशासन को आत्महत्या करने की बात कह रहा है. युवक का नाम राजेंद्र दुबे उर्फ पप्पू महाराज है, जो इससे पहले भी 9 दिसम्बर 2019 में टंकी पर चढ़ा था. उस वक्त प्रशासन ने उसकी सभी बात मानने का आश्वासन दिया था. जहां आज एक बार फिर राजेंद्र टंकी पर चढ़ा है. मौके पर भौंती थाना प्रभारी पूनम सविता और नायब तहसीलदार ज्योति लक्षकार पहुंचे है जो युवक को लगातार समाइश दे रहे हैं.
Last Updated : Jan 2, 2021, 12:55 PM IST