कान्हा में अठखेलियां करते दिखे बाघ के शावक - नन्हे शावक
🎬 Watch Now: Feature Video
मण्डला। कान्हा में बाघों और उनके शावकों के दीदार लगातार हो रहे हैं. एक तरफ जहां बाघिनें अपने बच्चों के साथ घूमती नजर आ रही हैं तो दूसरी तरफ इनके बच्चे भी इस मौसम का पूरी तरह से लुत्फ उठाने बिना मां के ही घूमते फिरते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक दृश्य सेलानियों ने कैमरे में कैद किया है जहां नन्हे शावक आपस में अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं और एक दूसरे के साथ पूरी मस्ती कर रहे हैं. लेकिन इन शावकों के साथ उनकी मां दिखाई नहीं दी. कान्हा में बाघों का कुनबा बढ़ा है और अब हर रोज ही बाघ के शावक आसानी से पर्यटकों को दिखाई दे रहे और शैलानी भी इन दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं.
Last Updated : Jan 5, 2021, 12:25 PM IST