शुभ मुहूर्त देख हल-बैल के साथ खेत में पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री, जुताई के बाद की बोवनी - mp
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। सिर पर भगवा पगड़ी बांधे खेत में हल चलाते ये कोई आम इंसान नहीं हैं, बल्कि ये प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन हैं, जो शुभ मुहूर्त देख हल-बैल लेकर खेत में पहुंच गये. जहां उन्होंने जुताई के बाद बोवनी भी की. खरीफ का सीजन होने की वजह से इस समय किसान धान की बोवनी शुरू कर दिये हैं. यही वजह है कि अच्छा मुहूर्त दिखते ही पूर्व मंत्री भी हल-बैल के साथ खेत में पहुंच गये.