पूर्व पंच ने बंद ग्राम पंचायत के सामने ढोल बजाकर जताया विरोध - मेहरागांव के पूर्व पंच शेख फारूख
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद जिले की मेहरागांव गाम पंचायत में यह अनूठा प्रर्दशन किया गया क्योंकि यहां के ग्रामीण परेशान हैं और गांव के सचिव समय पर पंचायत भवन नहीं खोल रहे हैं, जिसके चलते पूर्व पंच शेख फारूख ने शुक्रवार को पंचायत भवन के नहीं खुलने पर ढोल बजाकर विरोध जताया. पूर्व पंच का आरोप है कि ग्राम पंचायत में समय पर कार्य नहीं होता और सचिव सभी काम को करने के लिए ग्राम प्रधान के नाम पर टाल देते हैं. पूर्व पंच ने ढोल बजाकर ये बताना चाहा कि इसे सुनकर सोये हुए सचिव जागें और पंचायत को खोल कर लोगों के काम करें.