वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारी, पुलिस विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान - Film celebrities aware of getting vaccine
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी भोपाल में 21 जून से वैक्सीन महाअभियान शुरू हो रहा है. इसके लिए आम जनों को जागरूक किया जा रहा है. भोपाल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम स्नेही मिश्रा के नेतृत्व में सेलिब्रिटी की मदद से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि जनता में पहचाने जाने वाले अलग-अलग लोगों, समाजसेवियों की मदद से हम लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे है. एएसपी ने बताया कि कोरोना की थर्ड वेव बच्चों पर असर कर सकती है. इसीलिए हमने नारा दिया है यदि चाहते हो बच्चों को बचाना, तो वैक्सीन जरूर लगवाना है. इसके तहत सेलिब्रिटी शहर के चारों जोन के हर चौक-चौराहों पर जागरूकता वाहन की मदद से लोगों को जागरूक कर रहे है और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे है.