शिवपुरी: तहसीलदार की शिकायत करने पहुंचे बीजेपी नेताओं की कलेक्टर से तीखी नोक-झोक - Public Hearing Shivpuri
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जनसुनवाई के दौरान बीजेपी नेताओं और कलेक्टर के बीच खनियांधाना तहसीलदार को लेकर नोकझोक हो गई. पिछोर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी नेताओं ने खनियांधाना तहसीलदार को तुरंत हटाए जाने की मांग की है. बीजेपी नेता प्रीतम सिंह लोधी ने आरोप लगाते हुए कहा की खनियांधाना के तहसीलदार द्वारा कांग्रेस विधायक केपी सिंह के इशारे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों को निशाना बनाकर अतिक्रमण के नाम पर तोड़ा गया है. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध करने पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा दिए गए और मारपीट भी की गई. जब बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे तो आवाज ऊंची करने पर कलेक्टर से बहस हो गई.