सलमान के जबरा फैन ने अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई - Salman Khan Birthday
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। बाॅलीवुड के चुलबुल पांडे आज 55 साल के हो गए हैं. सलमान खान के फैन्स की लिस्ट बहुत लंबी है और उनके करोड़ों फैन्स उन्हें जन्मदिन पर अपने-अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं. जबलपुर में भी सलमान के एक ऐसे फैन हैं जो उनके लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं. सलमान के इस फैन का नाम समीर है. 22 साल के समीर सलमान के सबसे बड़े फैन्स में शामिल हैं. वर्ष 2019 में समीर ने सलमान के जन्मदिन पर अपनी आंखों की पलकों पर सलमान का नाम टैटू करवाया था. इस साल समीर ने सलमान की सुपरहिट फिल्मों के नाम से उनका चेहरा अपने सीने पर टैटू करवाया है.