शहीद भवन में नाटक रोमियो जूलियट का मंचन - रोमियो जूलियट का मंचन
🎬 Watch Now: Feature Video
15वें भोपाल रंग महोत्सव के दूसरे दिन नाटक रोमियो जूलियट का मंचन शहीद भवन में किया गया. इसका निर्देशन स्वप्निल जैन और सौरभ अनंत ने की वहीं प्रस्तुति विहान ड्रामा वर्क्स ने दी. नाटक के बारे में छोटे शहर से जयपुर जैसी स्मार्ट सिटी में आकर नौकरी कर रहे मृदुल और वैभवी की प्रेम कहानी की है, जो ऑफिस के साथ-साथ काम करते हुए शुरू होती है. नाटक का उद्देश्य मृदुल और वैभवी की प्रेम कहानी में समाज तौर-तरीकों के नाम पर हो रहे दखल की, जहां ना वास्तविक बदलती है और ना ही जोडे के प्रति कोई सद्भावना आती है.