डीजे संचालक व बैंड वाले हुए बेरोजगार, सरकार से मांगी मदद - Sheopur News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8926836-511-8926836-1600967329012.jpg)
कोरोना काल में महीनों से हाथ पर हाथ धरे बैठे डीजे संचालक व म्यूजिक सिस्टम वाले बेरोजगार हो गए हैं. यही नहीं इन लोगों के पास जमी पूंजी खर्च होने के बाद कर्जदार भी हो गए हैं.लेकिन उनके रोजगार की तरफ सरकार का ध्यान नहीं है. लिहाजा श्योपुर के हजारेश्वर पार्क में म्यूजिक सिस्टम यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार से मदद की गुहार लगाई.