कुंदा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए शुरू हुआ सफाई अभियान - स्वच्छता सर्वेक्षण 2021
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10186886-701-10186886-1610261633910.jpg)
खरगोन। जिले की जीवनदायिनी कुंदा नदी का स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत रविवार को कुंदा सफाई अभियान शुरू किया गया. सुबह 7 बजे से कुंदा नदी में शहर की कई संस्था और शहरवासियों ने श्रमदान किया. सांसद गजेंद्र पटेल और नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल राजावत ने आगे आकर श्रमदान किया.