'काले धंधे' पर चला 'पीला पंजा': अवैध कॉलोनियों का जाल - अवैध कॉलोनियों
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11067866-494-11067866-1616116909728.jpg)
छिंदवाड़ा के लोहारढाना में अवैध कॉलोनियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर चलाया. मामले में तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ने बताया कि शहर में लगातार अवैध कॉलोनियों का जाल फैल रहा है. इन कॉलोनियों की न तो विकास की अनुमति है और न ही विभागीय परमिशन. कॉलोनाइजर ऐसे कॉलोनी विकसित कर लोंगो को प्लॉट बेच देते हैं. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोग ऐसी कॉलोनी में प्लॉट न खरीदें.