बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Pragya Singh Thakur) का ये अंदाज देखा है आपने ? - प्रज्ञा ठाकुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Pragya Thakur) यूं तो अपने बेबाक अंदाज और विवादित बयानों के लिए चर्चित हैं. लेकिन कई बार वे भजन संध्या(Bhajan Sandhya) में अपने हुनर का जलवा दिखाती हैं. हाल ही में प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर शानदार भजन(Devotional Song) गाया. भोपाल की गुलमोहर कॉलोनी में भजन संध्या का आयोजन हुआ. हनुमान टेकरी(Hanuman Tekri) पर हुए सुंदरकांड(SundarKand) के पाठ में सांसद ने भजन गाया साध्वी की आवाज में भगवान कृष्ण और माता राधे का भजन सुनकर श्रोता झूम उठे.