Bhopal Girl Attacked by Street Dogs : राजधानी में कुत्तों का आतंक, 4 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला - भोपाल में बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल के बागसेवनिया की अंजली विहार कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां साल के पहले दिन यानी शनिवार को 5 से 6 आवारा कुत्तों ने एक चार साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से नोंचने लगे. तभी वहां पहुंचे एक युवक ने उन कुत्तों से बच्ची का जान बचाई. बच्ची वहां खेल रही थी तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. वीडियो में तस्वीरें इतनी विभत्स हैं कि उसे आप सीधी नहीं देख सकते. भोपाल नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा मासूम बच्चों को उठाना पड़ रहा है, रहवासियों का आरोप है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने वाली गाड़ी कुत्तों को नहीं पकड़ रही है. बीते एक साल में पूरे भोपाल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें आवारा कुत्तों ने मासूमों को नोंच कर मारा डाला है. पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. (Bhopal Girl Attacked by Street Dogs)