MP में 12 से 14 साल के बच्चों को लगी वैक्सीन, आदिवासी बाहुल्य जिले के ग्रामीण अंचलों में क्या रहे हालात, जानिए यहां - शहडोल लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। बुधवार 23 मार्च से 12 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो गया है. अभियान में करीब एक लाख 26 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. शहडोल में भी बुधवार को जगह-जगह 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. कई स्कूलों में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर आस-पास के स्कूलों के बच्चों को बुलाकर कोरोना का टीका लगाया गया. वैक्सीनेशन को लेकर हालात जानने के लिए ईटीवी भारत कुछ ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में पहुंचा, जहां पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही थी. इस दौरान मौके पर मौजूद बच्चों में कोरोना की वैक्सीन लगवाने को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST