खरगोन टोल प्लाजा पर भिड़े कार चालक और बूथकर्मी, जमकर चले लात-घूंसे Video वायरल - खरगोन में टोल प्लाजा कर्मचारियों और कार चालक के बीच मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। महेश्वर में टोल बूथ कर्मचारियों और एक वाहन चालक के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. महेश्वर एमपीआरडीसी के टोल पर टोल देने से बचने के लिए कार चालक गलत दिशा से एंट्री लेकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था. टोल कर्मी ने उसे ऐसा करने से मना किया और उसकी कार को बूम डालकर रोक दिया. जिसके बाद कार चालक और टोलकर्मियों के बीच कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले. घटना रविवार रात की है. टोल बूथ अधिकारी ने पुलिस को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कार वाहन चालक ने गलत दिशा से बूथ पार करने की कोशिश कर रहा था. रोकने पर कार चालक ने फोन कर अपने दोस्तों को भी मौके पर बुलाया और टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे. जवाब में कर्मचारियों ने भी उनलोगों के साथ मारपीट की. मारपीट में कई टोल कर्मचारी घायल हुए हैं, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है. (Car driver hooliganism at toll plaza Khargone) (toll plaza Khargone employees and car driver fight)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST
TAGGED:
Khargone crime news