चलती बाइक बनी आग का गोल देखिए VIDEO - bike is on fire in mandsaur
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर(Mandsaur)। जिले के शामगढ़ नगर में अचानक चलती बाइक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई .माताजी चौक निवासी दीपक मुजावदिया(ITI )की चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई.दीपक ने बताया कि वह सब्जी मंडी चौराहे से अपने घर की तरफ जा रहा था.तभी अचानक माताजी मंदिर के चढ़ाव से पहले गाड़ी में नीचे आग लग गई.युवक तुरंत गाड़ी छोड़कर एक तरफ गया और गाड़ी में पेट्रोल होने की वजह से आग भभक उठी और देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया. मोहल्ले वालों ने पानी डालकर आग को बुझाया जिससे से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.बारिश के समय बाइक, कार जैसे वाहनों में आग लगने की घटना ज्यादातर शॉर्ट सर्किट से होती है. ऐसे में लोगों को सावधान रहकर अपने वाहनों की वायरिंग अच्छे से करवा लेना चाहिए जिससे दुर्घटना ना घटे.