प्रेमिका ने थाने के टॉयलेट में खाया जहर - प्रेमिका थाने के टॉयलेट में सुसाइड
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। बहोड़पुर थाना क्षेत्र के मोतीझील स्थित प्रेमी से संग भागी युवती ने थाने पर टॉयलेट में जा कर जहर खा लिया. पुलिस ने पास के निजी अस्पताल मे युवती को भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. युवती चाहती थी कि प्रेमी पर पुलिस और माता पिता कोई कार्रवाई ना करे. वहीं पुलिस इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.