भ्रम को दूर करने के लिए सीएमएचओ ने लगवाया टीका - फ्रंट लाईन वर्कर का टीकाकरण
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। देशभर के कोरोना से लडने के सबसे बड़े अभियान कोरोना वैक्सीनेशन की आज शुरुआत हो चुकी है. कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं आमजनों ने सुना. जिसके बाद टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. इस अभियान में सबसे पहले प्रभारी सीएमएचओ डॉ हिमांशु शर्मा ने टीका लगवाया. जिसके बाद दूसरे नंबर पर पूर्व सीएमएचओ जसराम त्रिवेदिया ने भी टीकाकरण कराया. फ्रंट लाइन वर्कर को टीकाकरण किया जा रहा है. पहले दिन टीकाकरण में 100 लोगों को मैसेज भेजे गए हैं. जिनका टीकाकरण किया जाना है. यह सभी टीकाकरण अधिकारी क्रमांक 3 प्रीति शर्मा द्वारा किया जा रहा है.