देवी को सिंदूर लगाकर बंगाली महिलाओं ने सिंदूर खेला के साथ दी विदाई - सिंदूर खेला का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। बंगाली क्लबों में मां काली को विदाई दी गई. इस मौके पर बंगाली समाज ने सिंदूर खेला का आयोजन किया. जबलपुर में बड़ी तादाद में बंगाली समाज के लोग रहते हैं और करीब दर्जन भर से ज्यादा बंगाली क्लब हैं, दशहरे के दिन बंगाली क्लबों ने मां काली को विदा किया, इस मौके पर सुहागन महिलाएं पहले देवी को सिंदूर लगाती हैं और फिर एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला कार्यक्रम करती हैं और नाचती-गाती हैं. बंगाली महिलाओं का मानना है कि मां उनके घर में बेटी बनकर आती हैं. 9 दिनों तक बेटी की आवभगत की जाती है और पूजा अर्चना की जाती है. नवरात्रि के अंतिम दिन देवी को विदाई दी जाती है, इस मौके पर देवी विदा होते-होते उन्हें सुहागन रहने का आशीर्वाद देकर जाती हैं, इसीलिए इस कार्यक्रम का विशेष महत्व है.