चंबल किनारे लगता है अनोखा मेला, यहां पुजारी के गले में लिपट जाता है सांप ! - चंबल किनारे लगने वाला अनोखा मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। जिले के समसारा में हर साल की तरह इस साल भी नवमी तिथि पर मां दुर्गा और तेजाजी महाराज का मेला लगा, जिसमें लगभग 50 गांव से हजारों लोग मेला देखने पहुंचे. इस मेले की खास बात ये है कि मेले कि शुरुआत करने के लिए जब पुजारी चंबल नदी में डुबकी लगाता है तो उसके गले में सांप आ जाता है. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि ये सांप लोगों के कष्ट दूर करता है.