गहने खरीदने पहुंची महिलाओं ने की ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, दुकानदार ने पीटा - सतना ज्वेलर्स की दुकान में महिलाओं ने की चोरी
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। गहने खरीदने के नाम पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिलाओं को चोरी करते हुए दुकानदार ने पकड़ लिया. जिसके बाद महिलाओं की पिटाई कर दी. दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देने वाली ये महिलाएं गैंग बनाकर ज्वेलर्स की दुकान पर गहने खरीदने पहुंची थीं. इन्होंने देखते ही देखते पायल झुमका सहित अन्य ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार को चोरी का अंदेशा होने के बाद महिलाओं से झड़प हो गई. इसी बीच एक महिला चोर ने भागने की कोशिश भी ,लेकिन पकड़ में आने और पिटाई के बाद महिला ने चुराई ज्वेलरी वापस कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. महिला चोर का यह गैंग उत्तरप्रदेश के कर्वी जिले का बताया जा रहा हैं. (Satna theft incident caught on CCTV)