मां शिप्रा को चुनरी ओढ़ाकर हिंदू नववर्ष की हुई शुरुआत, युवक-युवतियों ने बांटे नीम के पत्ते, देखें VIDEO - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महाकाल की नगरी में विक्रम संवत् नव वर्ष का आगाज अलग ही अंदाज में हुआ. अल सुबह सूर्य उदय के बाद उजाला होते ही विख्यात ज्योतिष पंडित आनंद शंकर व्यास ने परंपरा के अनुसार मां शिप्रा का दूध अभषेक कर मां को चुनरी उढ़ाई. वहीं उनके अनुयायी व बंगाली महिलाओं ने शंख बजाकर हिंदू रीति रिवाज से नव वर्ष की शुरुआत की. इस मौके पर युवक-युवतियों ने नीम के पत्ते चौराहों पर बांटे. ऐसा माना जाता है सृष्टि की रचना आज ही के दिन हुई और अवंतिका नगरी उज्जैन का इतिहास आज के दिन से जुड़ा है इसलिए शासन ने नगरी का जन्मोत्सव मनाने का संकल्प भी लिया.(Hindu New Year started in ujjain)