प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामाः प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठी गर्लफ्रेंड, कहा- जिंदा रहूंगी तो ब्वॉयफ्रेंड से शादी करके - Girlfriend sat on front lover house
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। नवानगर थाना क्षेत्र में शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठ गई. युवती का कहना है, चाहे जान चली जाए पर शादी करूंगी तो उसी से. युवक युवती से शादी करने के लिए राजी नहीं है. युवती ने बताया कि बरगवां पुलिस ने एक बार उसे बुलाकर समझौता भी कराया था. उस दौरान युवक शादी करने के लिए तैयार था, लेकिन अब शादी से मुकर गया. युवती ने बताया कि पिछले तीन सालों से युवक के साथ उसके संबंध हैं. युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए. उसका कहना है कि वह थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहती, क्योंकि उसे थाने के चक्कर नहीं लगाना. उसकी एक ही जिद है कि वह जिंदा रहेगी तो सिर्फ अपने प्रेमी से शादी करके. वहीं उसकी मां का कहना है कि अब शहर में लड़की की बदनामी हो रही है. (Unique case in Singrauli) (Girlfriend sat on front lover house)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST