Video : चलती ट्रेन से उतर रही बुजुर्ग महिला का बिगड़ा बैलेंस, घिसटते चली गई, फिर ऐसे बची जान - जबलपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ ने एक बार फिर एक यात्री की जान बचाई है. घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur railway station latest news) के प्लेटफार्म नंबर 6 की है. 65 वर्षीय महिला चलती ट्रेन में से उतरने का प्रयास कर रही थी. तभी बैलेंस बिगड़ा और वह घिसटते चली गई. जिस समय यह घटना हुई उस दौरान आरपीएफ आरक्षक हरिकेश दुबे वहां पर तैनात थे. उन्होंने जान की परवाह न करते हुए महिला को पकड़कर किनारे कर दिया. अगर महिला प्लेटफॉर्म के बीच में बने गैप में चली आती तो उसकी जान जा सकती थी. आरपीएफ के मुताबिक महिला का नाम शत्तो चक्रवर्ती है. वह बेटी को छोड़ने रेलवे स्टेशन आई थी. तभी यह घटना हो गई.
(Woman fell from moving train) ( RPF Jawan saved life of woman)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST