बेरहम पड़ोसी! कार पर स्क्रैच लगा तो मां के सामने बच्ची को इस तरह पीटा - angry neighbor video viral on social media
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश की एक बच्ची की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है (Viral video of beating little girl). बच्ची को पड़ोसी लात मार रहा है. बच्ची का गलती सिर्फ ये थी कि उसने उसकी कार पर नाखून से स्क्रैच कर दिया था. बताया जा रहा है अमलताश कॉलोनी में रहनेवाले सुमित भटनागर की कार पर बच्ची ने नाखून से स्क्रैच कर दिया था. इस बात से गुस्साए युवक ने बच्ची के साथ बेरहमी दिखाई. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मां भी बाहर आई और उसे बचाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि वीडियो दो दिन पुराना है. बच्ची की मां ने लिखित तौर पर दिया है कि उसे किसी तरह की कार्रवाई नहीं करनी है. वहीं एएसपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया है कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर आमने-सामने पूछताछ की जाएगी. बताया जा रहा है कि कार मालिक के दबाव के चलते महिला ने शिकायत वापस ली है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST