Viral Video: पर्यटकों और राहगीरों का विशाल काय अजगर से हुआ सामना, उड़ गए होश - पचमढ़ी में 20 फीट लंबा अजगर
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। हिल स्टेशन पचमढ़ी में अचानक एक विशालकाय अजगर रोड पर आ गया. अजगर 20 फीट का था, जिसे देखकर राहगीरों के वाहन अचानक रुक गए. कुछ लोग डरकर वापस चले गए, जबकि वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि शनिवार शाम 7 बजे वनस्थली के पास से निकल रहा था, तभी उसने अजगर को सड़क पार करते हुए देखा. इसके बाद अजगर पास में ही झाड़ियों में बैठा रहा और फिर जंगल में छिप गया. वन अधिकारी और सर्पमित्र ने बताया कि सामान्यतः 30 फीट तक अजगर लंबे होते हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पूर्व में 20 से 25 फिट तक के अजगर देखे गए हैं. (20 feet long python seen in pachmarhi) (Viral Video of Python in pachmarhi) (hill station pachmarhi)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST