यूक्रेन से लौटी एमपी की छात्रा, सीएम शिवराज ने वीडियो कॉल पर की बात - CM Shivraj spoke to janisha patel
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। रूस के हमले के बाद यूक्रेन (Russia attack Ukraine) में हालात बिगड़ रहे हैं. एमपी के छात्र भी वहां फंसे हैं और कई छात्र लौटकर आ चुके हैं. 250 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट आज तड़के दिल्ली पहुंची जिसमें एमपी के भी कई छात्र शामिल हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूक्रेन से वापस लौटी बड़वानी की रहने वाली जेनिशा पटेल से फोन पर बात कर उसका हालचाल जाना. सीएम ने उससे कहा दिल्ली में कुछ समय रुकना है तो वहां के मध्यप्रदेश भवन में रुकने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने दिल्ली में रेसीडेंट कमिश्नर को उनकी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
(Russia Ukraine Crisis News) (mp students stuk in ukraine) (CM Shivraj spoke to girl on a video call)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST