विदिशा में एक ऐसा सर्पमित्र जिसने एक साथ छोड़े 15 जहरीले सांप, देखें Video - विदिशा कोबरा वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। सिरोंज में एक सर्पमित्र ने एक साथ 15 से अधिक जहरीले कोबरा सांप को जंगल में छोड़ा है. सर्पमित्र परवेज ने बीते 24 घंटे में सिरोंज शहर सहित ग्रामीण इलाकों से इन सांपों का रेस्क्यू किया था. परवेज ने बताया कि, घरों और खेतों में से इन सांप का रेस्क्यू किया गया था. रेस्क्यू के बाद सर्पमित्र ने वन विभाग को अवगत कराते हुए सांप को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. परवेज पिछले 22 सालों से जहरीले जीव जंतुओं से लोगों की जान बचाने का कार्य कर रहे हैं. सिरोंज में नगर पालिका और वन विभाग में स्नेक एक्सपर्ट ना होने के चलते स्नेक सेवर परवेज अपनी जान जोखिम में डाल कर इन जहरीले जीव जंतुओं को बचा रहे हैं. वहीं परवेज के नाम मध्यप्रदेश में सबसे अधिक कोबरा सांप रेस्क्यू करने का रिकॉर्ड भी है. (vidisha poisonous snakes) (vidisha cobra video) (vidisha poisonous snakes left by snake catcher)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST