शराबबंदी पर उमा का यू टर्न, बोलीं, मैंने कभी शराब बंद करने की बात नहीं की - नीतीश कुमार पर उमा का बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शुक्रवार को सीहोर पहुंची, जहां उन्होंने प्राचीन गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर उमा भारती ने कहा कि, "ये उनके कुशासन का असर है, क्योंकि जब शराब पर प्रतिबंध लगता है, तो अवैध तरीके से जहरीली शराब बनती है, जिसे पीने से लोगों की मौत होती है." वहीं मौका पाते ही उमा भारती एक बार फिर अपने बयान से पलटती नजर आईं, उमा ने कहा कि, "इसलिए मैंने कभी एमपी में शराबबंदी की बात नहीं कही, मैंने तो शराब वितरण की प्रणाली को नियंत्रित करने के लिए कहा." उमा भारती ने कहा कि, "नीतीश जब तक हमारे साथ थे, तब तक ऐसी घटनाएं वहां कम होती थी. लालू की पार्टी आकर जुड़ी और उसके जो लोग हैं, वो ऐसे ही काम करेंगे, नीतीश के नियंत्रण में नहीं रहेंगे."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST