Satpura Tiger Reserve: सड़क किनारे 3 शावकों संग चहल कदमी करती नजर आई बाघिन, VIDEO वायरल - सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। शनिवार रात को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफ़र जोन झिरपा -चांवलपानी मार्ग में एक बाघिन और उसके 3 शावक माहुलझिर-पुरतला के बीच मनकवाड़ा रोड के पास नजर आए है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार झिरपा निवासी देवेंद्र ठाकुर अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे, तब उन्हे सड़क किनारे बाघिन और उसके 3 शावक नजर आए, जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत ही ग्रामीणों को दी. फिलहाल बाघिन और उसके शावकों के मूवमेंट से आस-पास के इलाकों में रह रहे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाघिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व लिकोरिया से निकलकर बाहर रहवासी इलाके में पहुंच गई होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST