छात्रों के डांस से मचा बवाल! कॉलेज के संचालक ने कहा नहीं है आपत्तिजनक [Video] - Singrauli Teacher danced with students
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। जिले में संचालित एक कंप्यूटर कॉलेज के छात्रों डांस बवाल मचा रहा है. इस डांस का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में छात्र-छात्राओं के साथ टीचर भी जमकर ठुमके लागाते नजर आ रहे हैं. छात्र-छात्रा दिल्ली वाली गर्लफ्रैंड छोड़छाड़ के गाने पर ठुमकने लगते हैं तो टीचर भी अपने मन को रोक नहीं पाते और कट्टो गिलहरी के साथ अइला रे अइला गाने पर झूमने लगते हैं. दरअसल कॉलेज की फ्रेशर पार्टी थी. आयोजन शहर के एक होटल में आयोजित था. जिसमें कॉलेज के संचालक भी छात्र छात्राओं के साथ डांस करते नजर आए. अब वायरल हो रहे इस वीडियो की काफी आलोचना हो रही है. कॉलेज के संचालक सुरेंद्र सोनी का कहना है कि, कार्यक्रम में जिले के कई गणमान्य लोग शामिल थे, सभी के सामने डांस किया गया था, इसमें कोई आपत्तिजनक नहीं है. हालांकि ETV Bharat इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST