Rewa Court के आदेश पर SDOP, TI, SI के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी - रीवा 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। गुढ़ निवासी एक महिला ने डभौरा एसडीओपी विनोद सिंह के साथ 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर किया था. गवाहों का बयान सुनकर न्यायालय ने SDOP विनोद सिंह सहित नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के साथ 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए. मामले में सभी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने का नोटिस भेजा गया है. बताया गया कि, अपने घर में नहा रही महिला को इन पुलिसकर्मियों ने घसीटकर पीटा था. इसके बाद बिना महिला पुलिस की उपस्थिति में थाने ले जाया गया. इससे आहत होकर महिला ने कई जगह शिकायत की थी. लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. घटना 13 मई 2018 की बताई जा रही है. जब कार्रवाई का हवाला देकर जिले के 3 थानों का पुलिस बल महिला के घर पहुंच गया था. अब न्यायालय ने इन सभी पुलिसकर्मियों को घटना पर दोषी मानते हुए इनके खिलाफ धारा 354, 323 और 294 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST