रतलाम हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, 7 जिंदगियां निगल गई तेज रफ्तार मौत VIDEO - रतलाम हादसा वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। सातरुंडा चौराहे पर हुए भीषण सड़क हादसे (Ratlam Truck Accident) के बाद मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव घायलों से मिलने रतलाम के सरकारी अस्पताल पहुंचे. रात करीब 12:00 बजे मंत्री ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली है. मंत्री ने जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. कैबिनेट मंत्री ने मामले की जांच और ऐसे स्पॉटस पर हादसे रोकने के लिए समुचित कदम उठाने की बात कही है. हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें ट्रक बेहद स्पीड में दौड़ता हुआ नजर आ रहा है. ट्रक का पिछला पहिया फटने से वह बेकाबू हो गया और सीधे डिवाइडर को पार कर बस का इंतजार कर रहे 15 से ज्यादा लोगो को रौंदता हुआ चला गया. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 घायल महिला ने इलाज के दौरान इंदौर के अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि 9 घायलों का रतलाम के जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST