कोरोना से MP अलर्ट, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, 27 को प्रदेशभर में होगी मॉकड्रिल - कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर एमपी अलर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। भारत में कोराना के नए वेरिएंट बीएफ-7 के दस्तक देते ही लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है. मध्यप्रदेश में कोरोना संबंधित तैयारियां पर्याप्त मात्रा में है. इसकी समीक्षा करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 43 हजार से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था कर ली गई है, जबकि भोपाल इंदौर और ग्वालियर में जिनोम सीक्वेंसिंग की मशीनें भी इंस्टॉल कर दी गई है(MP corona new variant government alert). अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि, "27 तारीख को पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य को लेकर मॉक ड्रिल होगी." सारंग ने बताया कि "केंद्र की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग की जायेगी. एम्स भोपाल में पहले से सिक्वेंसिंग की जा रही है, एनसीडीसी के माध्यम से दो मशीनें दी गई है जो भोपाल और इंदौर मेडिकल कॉलेजों में लगाई गई है(Bhopal Vishwas Sarang inspecting hospital). अभी स्थिति चिंताजनक नहीं है, मध्यप्रदेश में हर स्थिति से निपटने के लिए हमारी पूरी तैयारी है."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST