MP में बाघ शावकों की चुलबुली अठखेलियां, ये VIDEO लाएगी चेहरे पर मुस्कान - kanha tiger reserve mp latest news in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। कान्हा नेशनल पार्क दुनियां भर बाघों के लिए जाना जाता है और इसी वजह से मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है. देश विदेश से भारी संख्या में पर्यटक कान्हा नेशनल पार्क बाघों का दीदार करने पहुंचते है, नए वर्ष की शुरूआत से पहले भी आज बड़ी संख्या में पर्यटक बाघों के दीदार करने पहुचे. इसी के तहत नेशनल पार्क के सरई गेट से जैसे ही पर्यटको ने अंदर प्रवेश किया, वैसे ही उनको मादा बाघिन के साथ तीन सावक अठखेलिया व भृमण करते हुए नजर आए. इस खूबसूरत नजारे व एक साथ इतने बाघों को देख कर पर्यटक भी काफी प्रफुल्लित हुए और उन्होंने इस खूबसूरत नजारे को अपने अपने मोबाइल व कैमरे में कैद कर लिया, जो अब शोषल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि इन दिनों कान्हा नेशनल पार्क बाघों से गुलजार है, जिनका दीदार करने व नया साल मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST