Khandwa Youth Drowning मातम में बदला नया साल, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाए गए युवक की नदी में डूबने से मौत - खंडवा में नए साल पर नदी में डूबने से युवक की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। नए साल पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए एक युवक की सुक्ता नदी में डूबने से मौत हो गई. लालचौकी क्षेत्र निवासी नमन करपे रविवार को अपने 8 दोस्तों के साथ बाइक से भावसिंगपुरा के पास हांडीकुंडी स्थल पर पिकनिक मनाने आया था. (Khandwa youth drowning) युवक ने नहाने के लिए गहराई में छलांग लगा दी और इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर जावर पुलिस ने स्थानीय तैराक युवकों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. टीआई ने बताया कि नमन तैरना नहीं जानता था संभवत: उसे पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था. वह नहाने के लिए पानी में कूदा था, डूबने से उसकी मौत हो गई. मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST