Indore Ragging Case पुलिस का सीक्रेट मिशन! हाईप्रोफाइल रैगिंग केस सुलझाने के लिए मेडिकल स्टूडेंट बनी 'लेडी सिंघम'

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 12, 2022, 8:45 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

इंदौर। शहर में महिला पुलिस आरक्षक शालिनी चौहान चर्चा का विषय बनी हुई हैं, दरअसल इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले को पुलिस ने एक लेडी कांस्टेबल (Shalini Chouhan Crack Ragging Case) की मदद से सुलझा लिया, वह लेडी कांस्टेबल शालिनी चौहान हैं. बता दें कि संयोगितागंज पुलिस ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले में 11 आरोपियों को चिन्हित कर पकड़कर हवालात तक पहुंचाया है. पूरा मामला काफी हाईप्रोफाइल था और पुलिस को आरोपियों को ट्रेस करने के लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ा. सबसे छोटी उम्र की महिला आरक्षक शालिनी चौहान को स्टूडेंट का रूप देकर कॉलेज कैंपस में भेजा जाने लगा. इस दौरान महिला आरक्षक ने कैंटीन में कुछ स्टूडेंट से दोस्ती की और रैगिंग की जानकारी निकाली. इसके बाद रैगिंग लेने वाले छात्रों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. शालिनी चौहान की भर्ती अभी कुछ दिनों पहले ही हुई है, उसे अपने पिता की जगह पर पुलिस विभाग में नौकरी मिली है. शालिनी चौहान से बात की तो उनका कहना था कि शुरुआत में जब थाना प्रभारी ने उन्हें यह स्पेशल ऑपरेशन दिया तो वह घबराई, लेकिन पुलिस की नौकरी में इस तरह के स्पेशल टास्क हमेशा मिलते रहते हैं, यही सोचकर उसने इस वारदात का खुलासा करने में मदद की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.