इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बुजुर्गों के साथ मनाई दिवाली, तंदूर पर रोटी बनाकर खिलाई - हरि नारायण चारी मिश्र दिवाली मनाएं
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया. दीपावली के एक दिन पहले नरक चौदस पर सीएम हाउस में अनाथ बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इंदौर में भी इसी तरह एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बुजुर्गों के साथ पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारि मिश्र ने दीपावली सेलिब्रेट की. इस दौरान बुजुर्गों को पुलिस कमिश्नर की तरफ से गिफ्ट भी दिए गए. कमिश्नर ने तंदूर पर रोटी भी बनाई. (indore police commissioner hari narayan chari) (chari mishra celebrate diwali with elder people) (hari narayan chari mishra celebrate diwali)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST
TAGGED:
madhya pradesh news in hindi