इटली में दिखेगा MP के मूर्तिकार का हुनर, इंटरनेशनल फेयर में प्रदर्शन ग्वालियर के स्क्लपचर आर्टिस्ट - ग्वालियर के मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। इटली के मिलान शहर में दिसंबर महीने में इंटरनेशनल फेयर होने वाला है. इस इंटरनेशनल फेयर में दुनियाभर के शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इंटरनेशनल फेयर में भाग लेने के लिए भारत से भी 8 शिल्पकार इटली जाएंगे. इनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के मूर्तिकार ग्वालियर के दीपक विश्वकर्मा भी शामिल हैं(Gwalior stone sculptures display in Italy). दीपक विश्वकर्मा पत्थर की प्रतिमा बनाने के लिए फेमस हैं. इटली के मिलान शहर में होने वाले फेयर में दीपक अपने द्वारा बनाई गई बेहतरीन पत्थर की प्रतिमाएं लेकर जाएंगे, साथ ही इटली में भी पत्थर की प्रतिमाएं बनाकर लाइव डेमोंसट्रेशन देंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST