मनरेगा के फर्जी जॉब कार्ड बनाकर हड़पे लाखों रुपए, अब होगी वसूली, जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। जिले की भितरवार जनपद पंचायत से मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड बनाकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा होने पर कलेक्टर ने सरपंच, सचिव और ग्राम सहायक के खिलाफ केस दर्ज कर हड़पी गई राशि वसूलने के आदेश जारी किए हैं साथ ही रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया है. (Gwalior Fake Job Crad Fraud) वहीं सरपंच पर 6 साल तक चुनाव लड़ने पर बैन लगा दिया है. ग्वालियर के भितरवार जनपद पंचायत की हरसी पंचायत में मनरेगा की मजदूरी में फर्जीवाड़े की शिकायत स्थानीय निवासी ने कलेक्टर से की थी. जिसमें फर्जी जॉब कार्ड बनाकर 17 लाख 11 हजार 348 रुपए का भुगतान करने की शिकायत की गई थी. शिकायत पर जिला पंचायत CEO ने 4 सदस्य टीम बनाकर जांच बैठाई और 28 मार्च 2022 को जांच में मनरेगा में बड़ी राशि का दुरुपयोग सामने आया था. इस मामले में पंचायत CEO आशीष तिवारी ने पूर्व सरपंच गुड्डी बाई, पूर्व सचिव स्व.लक्ष्मीनारायण पाठक के बेटे रविन्द्र पाठक, सचिव अंगद सिंह चौहान और ग्राम रोजगार सहायक तारा रजक को दोषी मानते हुए फर्जी तरीके से हड़पी गई राशि वसूलने के आदेश दिए हैं. ग्राम रोजगार सहायक तारा रजक को दोषी साबित होने पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बर्खास्त भी कर दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST