दतिया में 20 घंटे के अंदर हुए दो बड़े हादसे, 4 की मौत 36 से ज्यादा लोग घायल - दतिया बस पलटी
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया। पिछले बीस घंटों में दो सड़क हादसों में करीब 4 लोगों की मौत हुई है. 36 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मध्य प्रदेश के दतिया में सोमवार शाम साढ़े सात बजे रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सेवढ़ा सनकुआं सिंध नदी के छोटे पुल से सिंध नदी में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है (datia road accident), साथ ही कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए दतिया जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं मंगलवार सुबह तकरीबन 10 बजे एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं. जिनमें 6 यात्रियों की हालत गंभीर है. एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि, बस भांडेर से आ रही थी, तभी अनियंत्रित होकर पलट गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST