ETV Bharat / state

राजा भोज से उड़ी विदेशी फ्लाइट्स, सीधे होगी बैंकॉक लैंडिंग, सिंगापुर में चांगी एयरपोर्ट कनेक्ट - BANGKOK BHOPAL DIRECT FLIGHTS

मध्य प्रदेश से थाइलैंड की सीधी उड़ान से सीधे होगी बैंकॉक में लैंडिंग. भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ी.

Madhya Pradesh Changi Airport Flight
भोपाल से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट ने भरी उड़ान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 43 minutes ago

Bangkok Bhopal Direct Flights: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा का रास्ता जल्द ही खुलने जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय उड़ान की दिशा में भोपाल एयरपोर्ट से पहली उड़ान 14 दिसंबर को भोपाल से थाईलैंड के लिए रवाना हुई. इस उड़ान के दौरान सीमा शुल्क और आव्रजन की तमाम प्रक्रियाओं को पूरी तरह संचालन किया गया. इसके साथ ही यह साबित हो गया है कि भोपाल एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संभालने में सक्षम है. माना जा रहा है कि साल 2025 में भोपाल के राजा भोपाल एयरपोर्ट के नाम के साथ अंतरराष्ट्रीय शब्द भी जुड़ जाएगा. इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं.

9 यात्रियों के साथ रवाना हुआ विमान
राजा भोज एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि, ''भोपाल से अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन 14 दिसंबर को किया गया. इसमें भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से थाईलैंड के लिए सेना के विमान ने उड़ान भरी. इस विमान में 9 यात्री थे. यह विमान 18 दिसंबर को यात्रियों के साथ वापस लौट आया. यह अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रमाणित करती है कि भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट का बुनियादी ढांचा और इसकी परिचालन तत्परता कितनी बेहतर है. इस उड़ान के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संभालने की क्षमता को परखा गया.''

उन्होंने बताया कि, ''अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान सीमा शुल्क अैर इमिग्रेशन की तमाम प्रोसेस बेहतर तरीके से चलती रहीं. इससे यह साफ हो गया कि एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए अब पूरी तरह तैयार है.''

2025 से शुरू हो सकती है अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि साल 2025 में भोपाल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इसके बाद यात्रियों को इंदौर या फिर मुंबई नहीं जाना होगा. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में भोपाल से सिंगापुर और बैंकॉक रूट पर उड़ानें शुरू की जाएंगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इस रूट के लिए एयरलाइंस कंपनियों को न्यौता दिया जा चुका है.

उधर भोपाल को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए इंसेंटिव भी दिया जा रहा है. इसमें एयरलाइंस, लैडिंग और पार्किंग सहित कई तरह की फीस में छूट दी जा रही है. साथ ही नाइट पार्किंग शुल्क में छूट दी जा रही है. भोपाल एयरपोर्ट पर कस्टम काउंटर और ई गेट भी बनाए जा चुके हैं. इसका उपयोग हज यात्रा के दौरान किया गया था.

उधर, एयरपोर्ट के टर्मिनल क्षेत्र का विस्तावर किया जा रहा है. इसके तहत घरेलू और इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए अलग-अलग सिक्योरिटी होल्ड एरिया बनाया जा रहा है. वहीं डोमिस्टक फ्लाइट्स के होल्ड एरिया को बढाए जाने की तैयारी है. अभी यह 2570 मीटर है, इसे बढ़ाकर 5540 वर्ग मीटर किया जाएगा. वहीं आने वाले सालों में टर्मिनल का भी विस्तार किए जाने की योजना है.

Bangkok Bhopal Direct Flights: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा का रास्ता जल्द ही खुलने जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय उड़ान की दिशा में भोपाल एयरपोर्ट से पहली उड़ान 14 दिसंबर को भोपाल से थाईलैंड के लिए रवाना हुई. इस उड़ान के दौरान सीमा शुल्क और आव्रजन की तमाम प्रक्रियाओं को पूरी तरह संचालन किया गया. इसके साथ ही यह साबित हो गया है कि भोपाल एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संभालने में सक्षम है. माना जा रहा है कि साल 2025 में भोपाल के राजा भोपाल एयरपोर्ट के नाम के साथ अंतरराष्ट्रीय शब्द भी जुड़ जाएगा. इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं.

9 यात्रियों के साथ रवाना हुआ विमान
राजा भोज एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि, ''भोपाल से अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन 14 दिसंबर को किया गया. इसमें भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से थाईलैंड के लिए सेना के विमान ने उड़ान भरी. इस विमान में 9 यात्री थे. यह विमान 18 दिसंबर को यात्रियों के साथ वापस लौट आया. यह अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रमाणित करती है कि भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट का बुनियादी ढांचा और इसकी परिचालन तत्परता कितनी बेहतर है. इस उड़ान के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संभालने की क्षमता को परखा गया.''

उन्होंने बताया कि, ''अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान सीमा शुल्क अैर इमिग्रेशन की तमाम प्रोसेस बेहतर तरीके से चलती रहीं. इससे यह साफ हो गया कि एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए अब पूरी तरह तैयार है.''

2025 से शुरू हो सकती है अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि साल 2025 में भोपाल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इसके बाद यात्रियों को इंदौर या फिर मुंबई नहीं जाना होगा. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में भोपाल से सिंगापुर और बैंकॉक रूट पर उड़ानें शुरू की जाएंगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इस रूट के लिए एयरलाइंस कंपनियों को न्यौता दिया जा चुका है.

उधर भोपाल को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए इंसेंटिव भी दिया जा रहा है. इसमें एयरलाइंस, लैडिंग और पार्किंग सहित कई तरह की फीस में छूट दी जा रही है. साथ ही नाइट पार्किंग शुल्क में छूट दी जा रही है. भोपाल एयरपोर्ट पर कस्टम काउंटर और ई गेट भी बनाए जा चुके हैं. इसका उपयोग हज यात्रा के दौरान किया गया था.

उधर, एयरपोर्ट के टर्मिनल क्षेत्र का विस्तावर किया जा रहा है. इसके तहत घरेलू और इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए अलग-अलग सिक्योरिटी होल्ड एरिया बनाया जा रहा है. वहीं डोमिस्टक फ्लाइट्स के होल्ड एरिया को बढाए जाने की तैयारी है. अभी यह 2570 मीटर है, इसे बढ़ाकर 5540 वर्ग मीटर किया जाएगा. वहीं आने वाले सालों में टर्मिनल का भी विस्तार किए जाने की योजना है.

Last Updated : 43 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.