प्रख्यात उर्दू कवि मुनव्वर राना ने ओवैसी की खिंचाई की - वह यूपी में वोट गेम खेलने के लिए आये हैं
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रसिद्ध उर्दू कवि मुनव्वर राना ने बुधवार को एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की खिंचाई करते हुए कहा कि वह यूपी में वोट गेम खेलने के लिए आये हैं. राना ने कहा कि उन्होंने (ओवैसी) बिहार में जो किया और बंगाल में करने गये थे उसकी कोई जरूरत ही नहीं है. उन्होंने ओवैसी को लेकर कहा कि वह यूपी में किसी को मुख्यमंत्री या डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाने के लिए क्यों आए हैं. मुसलमानों को हिस्सेदारी दिलाने के लिए पार्टी के साथ आने की क्या जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि ओवैसी अपने बच्चों को इलाहाबाद या लखनऊ में लाकर रखें. इसके बाद उनको मालूम होगा कि यूपी के हालात बिल्कुल अलग है. ओवैसी पहले मुसलमान मुसलमान का नारा लगा रहे थे और बाद में कुशवाहा और अन्यू दूसरे रंग- बिरंगे लोगों को रखा. यूपी में कम्यूनलाइज (सांप्रदायिक) होना बहुत बड़ा गुनाह है. अपने लखनऊ स्थित आवास पर ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू में उन्होंने और क्या कुछ कहा, देंखे इंटरव्यू-
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST