बिना ताला तोड़े मंदिर से चांदी का छत्र चोरी, 10 इंच के सरियों के बीच से निकलकर चोर ने पुलिस को दिखाया Live Demo
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र से है, जहां एक चोर मंदिर में बंद ताला को तोड़े बिना ही भगवान का चांदी का छत्र चुराकर मौके से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी के डेमो करवाया. चुराए गए छत्र का वजन तकरीबन डेढ़ किलोग्राम का था. पुलिस ने मंदिर के पंडित और नियमित आने वाले कुछ श्रद्धालुओं से जानकारी जुटाई. ऐसे में कोई सुराग हाथ नहीं लगने पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले. इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से चोरों ने चांदी का छत्र भी बरामद कर लिया है. बदमाश ने पुलिस के सामने मात्र 10 इंच की गेप के अंदर जाकर डेमो दिया. (Live demo of theft in Indore temple) (Indore miscreant caught silver umbrella)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST