इसलिए नंबर वन है इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय ने कार चालक से उठवाई सड़क पर फेंकी हुई बोतल, दिया शहर को स्वच्छ रखने का संदेश - इंदौर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर में स्वच्छता के प्रति आम लोगों से लेकर लोगों में खासा जज्बा है. कोई भी अपने शहर को गंदा नहीं होने देना चाहता, यही वजह है कि आज शहर के MR10 ब्रिज पर जब एक बाहरी कार चालक द्वारा पानी की खाली बोतल सड़क पर फेंक दी गई तो पीछे से गुजर रहे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले ने संबंधित कार चालक की गाड़ी को रुकवाया, बाद में विजयवर्गीय ने संबंधित कार चालक को फटकार लगाते हुए फेंकी गई बोतल उठावाई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.(Indore Clean city)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST