गुजरात के तापी में छात्राएं पारंपरिक चेराव नृत्य करती हुईं, देखें वीडियो - सरस्वती कन्या विद्यालय की छात्राएं
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के तापी जिला के अंबाच गांव में सरस्वती कन्या विद्यालय की छात्राएं पारंपरिक बांस नृत्य करती हुईं देखी गयी. इस मनमोहक नृत्य को चेराव नृत्य के नाम से भी जाना जाता है. यह नृत्य रूप मिजोरम का एक पारंपरिक आदिवासी नृत्य है. छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करती देखी गयीं. चेराव नृत्य भारत के मिजोरम में किया जाने वाला एक पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य है. इसमें जमीन पर क्षैतिज रूप से रखे बांस पर बांस की डंडियों के जोड़े रखने वाले ज्यादातर छह से आठ लोग शामिल होते हैं. पुरुष कलाकार बांस की ताली बजाते हैं जबकि महिला नर्तकियों के समूह ताली बजाते हुए बांस के बीच जटिल चरणों में नृत्य करती हैं. यह मिजोरम में सबसे प्रसिद्ध और सुंदर नृत्य है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST