ओडिशा: पुरी बीच पर बेटे के साथ खेलते हुए बह गया पर्यटक, देखें वीडियो - पुरी बीच पर हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के पुरी बीच पर शनिवार को ब्रेकर वेव में बह जाने से एक व्यक्ति लापता हो गया. उसका लाचार पुत्र, जिसके साथ वह समुद्र के किनारे खेल रहा था, घटना का चश्मदीद था. पीड़ित की पहचान बालासोर के बंसीधर बेहरा के रूप में हुई है, जब वह अपने बेटे के साथ लहरों में खेल रहा था, जब उसे अचानक ज्वार ने खींच लिया. वह तब से लापता है. पूरे घटनाक्रम को बीच पर मौजूद उनके एक रिश्तेदार ने कैमरे में कैद कर लिया. घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. वीडियो में बेहरा को समुद्र की ओर दौड़ते और पानी में कूदते हुए दिखाया गया है. जिसके बाद वह नजर नहीं आया. लाइफ गार्ड्स तुरंत कार्रवाई में जुट गए. इस दौरान वह वे झारखंड के दो अन्य पर्यटकों को बचाने में तो कामयाब रहे लेकिन बेहरा का पता नहीं चल पाया. झारखंड के पर्यटकों की पहचान निशांत गोयल और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. खबरों के मुताबिक, पिता-पुत्र की जोड़ी ने दिन में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे पुरी बीच पर डुबकी लगाने गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST